FREQUENTLY ASKED QUESTION (FAQ)

ई नीलामी क्या है ?
उत्तर प्रदेश वन निगम की ई नीलामी प्रक्रिया में आपका स्वागत है। इसके माध्यम से आप ई-नीलामी मे भाग ले कर उ0प्र0 वन निगम से प्रकाष्ठ का क्रय कर सकते हैं।
ई नीलामी की व्रिक्रय सूची कहां मिलेगी ?
ई नीलामी में आप वही प्रकाष्ठ क्रय कर सकते हैं जो ई नीलामी में वन निगम द्वारा रखा गया है इसकी विक्रय सूची इन्टरनेट पर उ0प्र0 वन निगम की ई नीलामी की वेबसाइट www.upforesteauction.com पर उपलब्ध है तथा वन निगम की वेबसाइट www.upforestcorporation.co.in पर भी देखी जा सकती है।
ई नीलामी में कौन भाग ले सकता है ?
ई नीलामी में भाग लेने के लिये ई नीलाम की वेबसाइट www.upforesteauction.com पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है जिसके लिये पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा। प्रक्रिया www.upforesteauction.com पर उपलब्ध है।
पंजीकरण शुल्क किस बैंक में जमा होगा ?
नेट बैंकिग, RTGS/NEFT/ चालान के माध्यम से यह किसी भी बैंक से जमा हो सकता है। परन्तु चालान से जमा करने पर केवल बैंक आफ बड़ौदा की स्थानीय शाखा में जाकर जमा किया जा सकता है।
पंजीकरण में कितना समय लगेगा ?
पंजीकरण की प्रक्रिया व समय ई-नीलामी हेतु जारी नियमावली में इंगित है।
पंजीकरण का पता कैसे चलेगा ?
पंजीकरण हेतु आपका ईमेल भी दिया जाना अनिवार्य है जेा हमारे व आपके बीच का सम्पर्क सूत्र होगा। आपको ईमेल से सूचित किया जायेगा।
क्या पासवर्ड भी दिया जायेगा ?
पंजीकरण हेतु आपको अपने लिये एक गोपनीय पासवर्ड भी चुनना है यह पासवर्ड मात्र ईनीलामी हेतु है तथा यह आपके ईमेल पासवर्ड से भिन्न भी हो सकता है। पासवर्ड किसी को भी न बतायें।
बोली कैसे लगायी जायेगी ?
ई नीलामी की निर्धारित तिथि तथा समय पर वेबसाइट पर विक्रय हेतु उपलब्ध लाटों की सूची प्रदर्शित होती है। लाट पर माउस क्लिक करने पर उस के सम्मुख अब तक लगाई गई अधिकतम बोली प्रदर्शित होती हे। पंजीकृत क्रेता इससे बढ़ा कर अपनी बोली वेबसाइट पर अंकित कर सकते हैं जो अब सभी के्रताओ को नई अधिकतम बोली के रुप में प्रदर्शित होने लगती है। क्रेता परम्परागत नीलाम की तरह अपनी बोली बार बार बढ़ा कर अंकित कर सकते हैं।
क्या जमानत भी जमा करनी होगी ?
निर्धारित समय पर जब नीलाम समाप्त हो जायगा तो उस समय तक उस लाट में दी गई अधिकतम बोली देने वाले क्रता को वेबसाइट पर प्रदर्शित सूचना के अनुसार नीलाम तिथि को छोड़कर अगले दो दिनो के भीतर जमानत की धनराशि भी जमा करनी होगी अन्यथा लाट की बोली स्वीकार नहीं की जायगी। भुगतान की प्रक्रिया पत्राक एम-769/नीलाम जनरन(ई-नीलाम), दिनांक 23.04.2019 में स्पष्ट रूप से अंकित है।
लाट का शेष मूल्य केसे जमा करना होगा ?
अधितम बोली के अनुसार नीलाम परिणाम तैयार किया जायगा तथा परम्परागत तरीके से सक्षम अधिकारी द्वारा स्वीकृति जारी की जायगी स्वीकृति की सूचना वेबसाइट पर व ईमेल तथा डाक से के्रता को दी जायगी । के्रता लाट का शेष मूल्य वेबसाइट के निर्धारित प्रक्रिया जो पत्राक एम-769/नीलाम जनरन(ई-नीलाम), दिनांक 23.04.2019 में दर्शाई गयी है के अनुसार भुगतान कर सकते है।
जब तक बोली बढ़ती रहेगी क्या नीलामी चलती रहेगी ?
नही निर्धारित समय पर ई नीलामी बन्द हो जायेगी। अतः आप अपनी अन्तिम सीमा की बोली देने से चूक न जायें इसके लिये आटो बिड की सुविधा दी गई है। नीलाम के समय की जानकारी पत्राक एम-769/नीलाम जनरन(ई-नीलाम), दिनांक 23.04.2019 में दर्शाई गयी है।
यह आटो बिड क्या है ?
इस सुविधा का उपयोग कर आप स्वचालित बोली का लाभ ले सकते हैं। इसमें वर्तमान बोली से आप द्वारा पूर्व निर्धारित राशि बढ़ाकर आपकी नई बोली अपने आप लग जाती है। आपकी बोली दूसरे क्रेताओं की बोली से हर बार बढ़ा कर अपने आप आपकी ओर से बार बार लगती रहेगी जब तक कि वह आप द्वारा पहले से निश्चित की गई सीमा तक न पहुंच जाय। इस प्रकार आपको किसी लाट को क्रय करने के लिये कम्प्यूटर के सामने लगातार बैठने की आवश्यकता नहीं है। आप आटो बिड में अपनी अधितम बोली की राशि तथा हर बार बढ़ाई जाने वाली राशि अंकित कर के कम्प्यूटर छोड़ कर दूसरे कार्य कर सकते हैं। आपकी इस व्यवस्था का पता किसी अन्य क्रेता को नहीं चलेगा। हां यदि कोई अन्य क्रेता भी आटो बिड का प्रयोग करना चाहेगा तो उसे उस लाट की पहले से लगी आटो बिड की धनराशि प्रदर्शित होगी तथा उससेे बढ़ाकर अपनी बिड लगानी होगी। तथा पूर्व के्रता को भी सूचना मिलेगी कि उसकी आटो बिड से अधिक की आटो बिड लग चुकी है और अब उसकी आटो बिड बेकार हो चुकी है।
आटो बिड कैसे लगेगी ?
इसके लाट के लिये आटो बिड बटन क्लिक करने पर खुलने वाले फार्म में आप जो न्यूनतम तथा अधिकतम बोली लगाना चाहते हैं वह धनराशि भरनी होगी। यदि आप से पहले आपकी प्रस्तावित अधिकतम बाली से अधिक की आटो बिड किसी अन्य क्रेता ने लगा रखी है तो आपको इसका सन्देश दिखेगा तथा उससे बढ़ कर अपनी अधिकतम आटो बिड बोली अंकित करनी होगी।
क्या मेरा नाम सबको दिखाई देगा ?
नहीं आपकी बोली अधिकतम होनेपर ही तथा नीलामी समाप्त होने पर ही आपका नाम किसी को दिखाई देगा।
गलत बोली लगाने पर क्या परिणाम होगें ?
ई-नीलाम में बोली लगाने हेतु 02 बार Text Box में बोली की धनराशि अंकित करने का प्राविधान है । इन दोनो Text Box में बोली की धनराशि में अन्तर होने पर बोली स्वीकार नही होगी । अतः बोली लगाने से पूर्व क्रेतागणों द्वारा सावधानी बरती जाये । इन दोनो Text Box में बोली के समान होने screen पर संदेश प्रसारित होता है तथा क्रेता से पूछा जाता है कि क्या इस बोली को FINAL रूप से माना जाये । क्रेतागणों के OK बटन दबाने पर ही बोली स्वीकार होती है । गलत बोली लगाने के फलस्वरूप तत्काल एक आवेदन पत्र महा प्रबन्धक (विपणन) उ० प्र० वन निगम, लखनऊ की E-mail ID - gmsal@upfc.in & sosal@upfc.in या फैक्स नम्बर 0522-2719020 पर क्रेता द्वारा प्रेषित किया जाना होता है जिस पर प्रबन्ध निदेशक, उ० प्र० वन निगम द्वारा समस्त बिन्दुओं पर विचार करने के उपरान्त निर्णय लिया जाता है ।
Help Desk
  • 91-8381823285, 9838788380, 8299035989, 9598071605
  • gmsal@upfc.in, sosys@upfc.in
Contact_Us